पति की प्रताड़ना से त्रस्त पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार, पति को फटकार कर दी गई चेतावनी

जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के समोपुर कला गांव निवासी एक महिला ने पति की मारपीट और घरेलू हिंसा से तंग आकर पुलिस की शरण ली है। पीड़िता शोभावती देवी ने स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर में अपने पति राजेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

शोभावती के अनुसार, उसका पति राजेश यादव मुंबई में ट्रक चालक के रूप में कार्य करता है, लेकिन वह घर के खर्च के लिए एक पैसा तक नहीं भेजता। मजबूरी में उसे अपने तीन बच्चों की परवरिश के लिए दूसरों के घरों में मजदूरी करनी पड़ती है।

पीड़िता ने बताया कि राजेश को किसी गंभीर बीमारी की भी समस्या है। जब वह मुंबई से घर आता है तो उससे अनावश्यक शारीरिक निकटता की जबरन मांग करता है। विरोध करने पर मारपीट करता है और गालियां भी देता है।

शोभावती ने आरोप लगाया कि हाल ही में जब राजेश घर आया, तो वह अत्यधिक हिंसक हो गया। मजबूर होकर वह अपने मायके भाग गई। इसके बाद राजेश ने अपने ही बच्चों को पीटना शुरू कर दिया और घर के सामान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।

पीड़िता की तहरीर पर तत्काल संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने आरोपी पति को थाने बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोहराई गई तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए प्रशासन से अपने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।


Related

डाक्टर 8158481942291583192

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item