छात्र संख्या बढ़ाने के लिए घोड़े पर सवार हुए अधिकारी

"मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ!"

स्कूल चलो अभियान के तहत निकली अनोखी रैली, घोड़े पर सवार होकर बीईओ ने किया जनजागरूकता का आह्वान

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। बचपन की आंखों में सपनों की चमक और हाथों में शिक्षा की मशाल लिए शनिवार को प्राथमिक विद्यालय सरायचौहान एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायचौहान के बच्चों ने गांव की गलियों में गूंजते नारों के साथ निकाली शिक्षा जागरूकता रैली। रैली का दृश्य अनोखा और प्रेरणादायक था, जब खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह और नोडल शिक्षक धर्मराज तिवारी खुद घोड़े पर सवार होकर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व का संदेश देने निकल पड़े।

प्रदेशभर में परिषदीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को देखते हुए स्कूल चलो अभियान का दूसरा चरण एक जुलाई से शुरू किया गया है, जिसके तहत नामांकन बढ़ाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरायचौहान गांव में यह रैली एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी, जिसमें शिक्षकों, बच्चों और अधिकारियों की सहभागिता ने अभियान को नई ऊर्जा दी।

बच्चों ने हाथों में स्लोगन वाली तख्तियां और बैनर थाम रखे थे, जिन पर लिखा था –
"मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ"
और
"एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा।"

इन मासूम आवाज़ों ने गांव की गलियों में शिक्षा का संदेश गूंजा दिया। रैली के दौरान बीईओ डॉ. सिंह ने लोगों से व्यक्तिगत संवाद कर 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को सरकारी स्कूलों में नामांकित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मिड-डे मील, ड्रेस, किताबें, बैग, जूते-मोजे आदि सभी सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध हैं, और अब सरकार की मंशा है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

इस रैली में दोनों विद्यालयों के शिक्षक भी कदम से कदम मिलाकर चले और समाज को यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल स्कूल की नहीं, पूरे समाज की ज़िम्मेदारी है।

Related

डाक्टर 8022567701625399577

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item