विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रतिभाओं का जलवा, स्टॉल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

शाहगंज, जौनपुर। राजकीय आईटीआई परिसर शाहगंज में मंगलवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के हुनरमंद युवाओं ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खुटहन ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने स्टॉलों पर प्रदर्शित उत्पादों को सराहते हुए कहा,
"इन युवाओं की प्रतिभा को देखकर अब यह विश्वास हो चला है कि प्रधानमंत्री का 'विकसित भारत' का सपना जल्द साकार होगा।"

उन्होंने कहा कि आज वह तकनीकी शिक्षा जो पहले महानगरों में मिलती थी, अब हमारे जनपद में उपलब्ध है, जिससे युवाओं में आत्मनिर्भरता आई है।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक मनीष पॉल ने बताया कि 15 जुलाई को हर वर्ष कौशल दिवस मनाया जाता है और भविष्य में इसे और प्रभावी बनाने के लिए जून माह से ही तैयारियां शुरू करने की आवश्यकता है।

उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्थाओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं उद्योग विकास संस्थान और हाइजेनबर्ग अपेरल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं प्रशिक्षण लेकर सफल रोजगार प्राप्त कर चुके युवाओं को “स्किल यूथ आइकॉन सम्मान” से नवाजा गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर एमआईएस मैनेजर अनूप पांडेय, डीडीयूजीकेवाई के जिला प्रबंधक प्रभात पांडेय, राजीव पाठक, आईटीआई स्टाफ सभाजीत यादव, सौरभ कुशवाहा, अमित श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

छात्राओं के उत्पादों की जबरदस्त बिक्री, स्टॉल्स पर लगी रही भीड़

कार्यक्रम में उद्योग विकास संस्थान की छात्राओं द्वारा गठित चार स्वयं सहायता समूहों — मॉडर्न, सखी सहेली, स्टायलिश और टिप टॉप ने अपने हैंडमेड लेडिज ड्रेस, होम डेकोर व हैंडीक्राफ्ट उत्पादों के स्टॉल्स लगाए।
अंत तक लोग इन स्टॉल्स से खरीदारी करते नजर आए।

संस्थान के प्रोजेक्ट हेड राजीव पाठक ने बताया कि यह सभी समूह संस्था की प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो न केवल उत्पाद निर्माण करती हैं, बल्कि सामूहिक सहयोग से मार्केटप्लेस निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही हैं।


Related

JAUNPUR 3583142867846635603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item