आदेश उपाध्याय ने प्रदेश में मारी बाजी, सेमेस्टर परीक्षा में पाया प्रथम स्थान

जफराबाद, जौनपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक, जगदीशपुर के छात्र आदेश उपाध्याय ने बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश की सेमेस्टर परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

आदेश ने फाइनल ईयर की परीक्षा में 87.65 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं, जो राज्य स्तर पर सर्वोच्च है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की विभागाध्यक्ष राखी साहू ने कहा,
“आदेश की कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन का ही यह परिणाम है। हमें उस पर गर्व है और हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”

आदेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के शिक्षकों — जयशंकर सिंह, नागेंद्र विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, रामपाल सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह — को देते हुए कहा,
"मेरे शिक्षक ही मेरी असली प्रेरणा हैं, जिन्होंने हर मोड़ पर मेरा मार्गदर्शन किया और मेरे माता-पिता ने हर परिस्थिति में मुझे हौसला दिया।”

संस्थान के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामकुमार ने भी आदेश को बधाई देते हुए कहा कि

“ऐसे होनहार छात्र संस्थान की शान होते हैं और अन्य छात्रों को प्रेरित करते हैं।”


Related

JAUNPUR 8980040524267801288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item