महिला को मनबढ़ो ने पीटा,तीन के विरुद्ध केस दर्ज
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_91.html
जफराबाद।क्षेत्र के कजगांव नगर पंचायत में शुक्रवार की रात मजलिस में गई हुई एक महिला को मनबढ़ युवकों ने मारपीट दिया।घटना को लेकर काफी चर्चा है।
कचगांव कस्बे की निवासी तबस्सुम पत्नी कमाल हाशमी शुक्रवार की रात घर के पास आयोजित मजलिस में गई हुई थी। आरोप है कि वहीं पर मुहल्ले के ही मसालुद्दीन, समीर और साहिल ने मिलकर तबस्सुम को मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।तबस्सुम ने घटना की तहरीर शनिवार को पुलिस को दिया।प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।