पुलिस ने कोर्ट से वांछित तीन वारंटी को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/07/blog-post_944.html
जौनपुर । थाना बक्शा पुलिस ने कोर्ट से वांछित तीन वारंटी अभियुक्तों को गुरुवार को उनके घर से दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतीश कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस टीम ने ग्राम कुल्हनामऊ थाना बक्शा के निवासी राजेश, रमेश और दिनेश पुत्रगण झुलई हरिजन को गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बक्शा में दर्ज मुकदमा संख्या 1646/12, अंतर्गत धारा 323, 324, 504, 506 में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट (NBW) जारी किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व विवरण :
1. राजेश पुत्र झुलई हरिजन, उम्र लगभग 60 वर्ष
2. रमेश पुत्र झुलई हरिजन, उम्र लगभग 40 वर्ष
3. दिनेश पुत्र झुलई हरिजन, उम्र लगभग 56 वर्ष
(तीनों निवासी ग्राम कुल्हनामऊ, थाना बक्शा, जनपद जौनपुर)
पुलिस टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।