सई नदी में जलकुंभी में फंसकर 11 भैंसों की मौत

  सिंचाई विभाग की लापरवाही से हो गया लाखों का नुकसान, DM बोले तत्काल होगी कार्रवाई

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित पुराने शाही पुल के पास सई नदी में जमा भारी जलकुंभी ने शनिवार की शाम बड़ा हादसा करा दिया। सेहमलपुर गांव निवासी कृपाशंकर यादव उर्फ खरबोटू की 11 भैंसें नदी का पानी पीने गईं, लेकिन तेज बहाव में बहकर पुल के पास जमी जलकुंभी में फंस गईं और देखते ही देखते मौत के मुंह में समा गईं। पीड़ित लाखों की कीमत की भैंसों को अपनी आंखों के सामने मरता देख लाचार रह गया।


ग्रामीणों का आरोप है कि यह घटना प्रशासन की नहीं बल्कि सिंचाई विभाग की सीधी लापरवाही का नतीजा है। महीनों से जलकुंभी नदी में फैली है और ग्रामीणों ने लगभग एक माह पहले एसडीएम केराकत को पत्रक देकर जलकुंभी साफ कराने की गुहार लगाई थी। स्थानीय युवकों ने भी इसे हटाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इसके बावजूद सिंचाई विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया।


घटना पर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और इसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।


Related

डाक्टर 8892900812765779761

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item