यू-डायस पेंडेंसी अधिक होने से नाराज हुए बीएसए
जिले के केराकत ब्लॉक सहित 9 ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी समेत 50 से अधिक कार्मिकों का वेतन रोका
संजय शुक्ल
केराकत (जौनपुर)। यू डायस डाटा में स्टूडेंट फीडिंग एवं ड्रॉपबॉक्स में अत्यधिक पेंडेंसी होने से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खासा नाराज हैं। उन्होंने जिले के केराकत सहित धर्मापुर, बरसठी, सुजानगंज, शाहगंज, सिरकोनी, जौनपुर, मड़ियाहूं, तथा महराजगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारियों का अगस्त महीने का वेतन रोक दिया है।इसके अलावा उन्होंने जिला समन्वयक एम.आई.एस/एम आई एस इंचार्ज एवं सम्बंधित ब्लॉक के एम.आई.एस/क्वालिटी/ को-ऑर्डिनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार, एवं कार्यालय सहायकों का भी अगस्त महीने का मानदेय रोक दिया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस कदम से जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। बीएसए ने कहा है कि यदि कार्य में सुधार न हुआ तो आगे भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को युद्व स्तर पर कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिया है। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी समय से कार्य पूर्ण करने को कहा है। यदि समय से काम पूरा नहीं हुआ तो उनकी मान्यता का प्रत्याहरण कर दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी के सख्त तेवर के चलते शिक्षकों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।