आकाशीय बिजली गिरने से नेवढ़िया पावर हाउस के 5 ट्रांसफार्मर जले
https://www.shirazehind.com/2025/08/5_25.html
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय पावर हाउस क्षेत्र के पाण्डेयपुर, बल्लिपुर, राजापुर और कोहड़र गांव में रविवार शाम करीब चार बजे आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग 4 जगह पर ट्रांसफार्मर जल गई। कोहड़र गांव में सौ केवीए, राजापुर गांव में पच्चीस केवीए, बल्लिपुर उद्यान में पच्चीस केवीए और पाण्डेयपुर गांव में 10 केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से सभी गांवों में बिजली बाधित रही।
कोहड़र गांव में सौ केवीए का ट्रांसफार्मर जलने से मौर्या बस्ती, हरिजन बस्ती, विश्वकर्मा बस्ती, ब्राह्मण बस्ती, यादव बस्ती, ठाकुर बस्ती समेत करीब दो सौ घरों में बिजली ना होने पर ग्रामीणों द्वारा सोमवार की सुबह 1912 बिजली हेल्प लाइन पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई गई और बिजली विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया कि 48 घंटों में ट्रांसफार्मर लग जाएगा।
इधर गांव के युवा समाजसेवी आशीष मौर्य, मंगरु पाण्डेय, सिन्टू गौतम, विशेषर मौर्य, रवि गौतम, विजय गौतम, धुरेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मड़ियाहूं विधायक डा० आर०के० पटेल को दिया। विधायक ने भी आश्वासन दिया कि मंगलवार को कोहड़र गांव में ट्रांसफार्मर लग जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम से घरों में बिजली ना होने से ग्रामीणों को रात में जहरीले जानवरों से डर बना हुआ है और बिजली ना होने से रात में मच्छर काट रहे हैं जिससे लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं।
इधर गांव के युवा समाजसेवी आशीष मौर्य, मंगरु पाण्डेय, सिन्टू गौतम, विशेषर मौर्य, रवि गौतम, विजय गौतम, धुरेंद्र सिंह आदि ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ मड़ियाहूं विधायक डा० आर०के० पटेल को दिया। विधायक ने भी आश्वासन दिया कि मंगलवार को कोहड़र गांव में ट्रांसफार्मर लग जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार शाम से घरों में बिजली ना होने से ग्रामीणों को रात में जहरीले जानवरों से डर बना हुआ है और बिजली ना होने से रात में मच्छर काट रहे हैं जिससे लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं।