दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई : जिलाधिकारी

जौनपुर। सोमवार अपराह्न 4:30 से 5:30 बजे के बीच हुई तेज बारिश ने जनपद को दहला दिया। मछलीशहर पड़ाव के पास जलजमाव के चलते एक खुले नाले में यवक ,युवती व एक ई-रिक्शा चालक के बह जाने की हृदय विदारक घटना सामने आई।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जाँच में घटना का कारण तेज बारिश से हुए जलभराव को माना जा रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी व एसपी सिटी की अध्यक्षता में जाँच समिति गठित कर दी है। यह समिति 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक एक ई रिक्शा चालक का शव बरामद हो चुका है, जिसे पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि जाँच में जिस स्तर से भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुःखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Related

JAUNPUR 918002662743544311

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item