बक्शा ब्लॉक में भूचाल! महिला पत्रवाहक ने BDO समेत तीन अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, DM ने बैठाई जांच

 अनैतिक मांग, अभद्रता और उत्पीड़न का आरोप; जांच अधिकारियों के पहुंचते ही ब्लॉक परिसर में मची खलबली

नौपेड़वा (जौनपुर)। बक्शा ब्लॉक मुख्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी के आदेश पर गठित जांच टीम शुक्रवार को एक महिला पत्रवाहक की गंभीर शिकायत की पड़ताल करने पहुंची। महिला ने खंड विकास अधिकारी (BDO), सहायक विकास अधिकारी (ISB) और लेखाकार पर अनैतिक मांग करने और अभद्र व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में महिला ने दावा किया कि अनुचित मांग पूरी न करने पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, उसके साथ बार-बार अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है और बेवजह उसे परेशान किया जा रहा है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नियुक्त किया। शुक्रवार को ये दोनों अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने शिकायतकर्ता महिला, खंड विकास अधिकारी, एडीओ (आईएसबी)  और लेखाकार के बयान दर्ज किए।

हालांकि खंड विकास अधिकारी ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण बताया है। वहीं जांच अधिकारियों की उपस्थिति और कार्रवाई को लेकर ब्लॉक परिसर में दिनभर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म रहीं

 अब निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। प्रशासनिक गलियारे में इस पूरे घटनाक्रम ने तहलका मचा दिया है।

Related

डाक्टर 8591959055501540333

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item