संस्कृति और तहज़ीब ही है जौनपुर की असली पहचान : प्रभात सिंह

 जौनपुर की संस्कृति और बदलाव पर केंद्रित संगोष्ठी, युवाओं में ज्ञान और आत्मरक्षा का समावेश

जौनपुर। मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज के सौदागर हाल में शुक्रवार को "1947 के बाद बदलता जौनपुर" विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक विकास यात्रा पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में जौनपुर की विरासत, तहज़ीब और नवाचार के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, साहित्यकार एवं वरिष्ठ संपादक प्रभात सिंह ने कहा कि जौनपुर ने स्वतंत्रता के बाद न केवल अपनी गंगा-जमुनी तहज़ीब को जीवित रखा, बल्कि शिक्षा, पत्रकारिता और सामाजिक चेतना में भी अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि इतिहास को केवल किताबों तक सीमित न रखें, बल्कि उससे प्रेरणा लेकर समाज में बदलाव लाने का संकल्प लें।


विनय सिंह ने दी जन-भागीदारी की सीख

विशिष्ट अतिथि विनय सिंह (सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट) ने कहा कि आज का जौनपुर एक पारदर्शी और उत्तरदायी प्रशासनिक ढांचे के साथ आगे बढ़ रहा है, लेकिन बिना आमजन की भागीदारी के कोई भी विकास अधूरा है।

वहीं संजय सिंह (सेवानिवृत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट, बिहार) ने संविधान की मूल आत्मा को समझने और अपने नागरिक कर्तव्यों को निभाने की जरूरत पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शायर अहमद निसार ने जौनपुर की ऐतिहासिक विरासत, धार्मिक सहिष्णुता और भाईचारे की परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों से सत्य, समरसता और आत्मबल को अपनाने का आह्वान किया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियाँ छात्रों को न केवल ज्ञान देती हैं, बल्कि उन्हें संवाद और विवेकशीलता की ओर भी प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण के मूल्यों को भी विद्यार्थियों में स्थापित करना है।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे गुणों को विकसित करने की दिशा में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कोच संजीव साहू के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। आयोजन में कैलाश सिंह, अभिषेक मिश्रा, जितेंद्र दुबे, रुद्र प्रताप सिंह, डॉ. जीवन यादव, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह, प्रवीण यादव, संतोष सिंह, तकरीम फातिमा, सहित अनेक प्राध्यापक, शोधार्थी, छात्र-छात्राएँ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन जौनपुर के शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण को नई ऊर्जा देने वाला सिद्ध हुआ।


Related

डाक्टर 7286081524183299146

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item