ट्रेन के सामने कूदकर वृद्ध ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

 


जौनपुर
। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना में 70 वर्षीय वृद्ध ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना दोपहर लगभग 12:35 बजे संदहा गांव के पास वाराणसी-फैजाबाद रेलमार्ग पर हुई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मृतक की पहचान हरिलाल (पुत्र अज्ञात), निवासी लपरी गांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, वृद्ध शुक्रवार सुबह बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए थे। दोपहर लगभग 1 बजे ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक वृद्ध का शव संदहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा है।

सूचना पाकर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान हरिलाल के रूप में हुई। अपने परिजन की क्षत-विक्षत लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

 गोदान एक्सप्रेस के सामने कूदकर दी जान

घटना की पुष्टि करते हुए रेलवे पुलिस प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि “शाहगंज की ओर से आ रही गोदान एक्सप्रेस (11056) के सामने वृद्ध ने छलांग लगाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।” पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

हरिलाल की आत्महत्या से पूरे गांव में शोक की लहर है। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।


Related

JAUNPUR 6131663801387829850

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item