पुलिस ने तीन गो-तस्करों को तमंचा, कारतूस और चाकू के साथ किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_91.html
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए गो-तस्करी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू और नकद धनराशि बरामद की है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हौज, वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर छापेमारी कर तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता इस प्रकार हैं:
- बृजेश यादव पुत्र परदेशी यादव, निवासी इंदरपुर, थाना बड़ागांव, वाराणसी – कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और ₹350 नकद बरामद।
- जयप्रकाश यादव पुत्र महेन्द्र यादव, निवासी चमरुपुर, थाना सिंधौरा, वाराणसी – कब्जे से एक चाकू और ₹430 नकद बरामद।
- नीरज यादव पुत्र योगेन्द्र यादव, निवासी नारी पंचदेवरा, थाना रामपुर मांझा, गाजीपुर – कब्जे से एक चाकू और ₹210 नकद बरामद।
पुलिस पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे बस से उतरकर हाईवे किनारे घूमने वाले बछड़ों व पशुओं की तलाश करते थे, जिनकी तस्करी की योजना थी।
पुलिस ने इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 189/2025, धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना जफराबाद में मुकदमा दर्ज किया है।
आपराधिक इतिहास (बृजेश यादव)
- मु0अ0सं0 155/2022 – गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम, थाना रामनगर, वाराणसी
- मु0अ0सं0 17/2025 – धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस, थाना बड़ागांव, वाराणसी