गजब! मान्यता प्राइमरी स्कूल की, चलाया जा रहा था इंटर कॉलेज
क्या अब जगेगा शिक्षा तंत्र? वर्षों से चल रहे अवैध संचालन पर अब उठे सवाल
![]() |
फोटो श्रोत , सूचना विभाग जौनपुर |
जांच में “माँ शीतला गुरुकुल, नेवादा ईश्वरी सिंह” को केवल कक्षा 5 तक मान्यता प्राप्त थी, जबकि विद्यालय में कक्षा 12 तक पढ़ाई कराई जा रही थी। इतना ही नहीं, “शिवशक्ति पब्लिक स्कूल” भी कक्षा 6 से 8 तक की मान्यता के बावजूद, इससे अधिक कक्षाओं का संचालन कर रहा था।
खंड शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दोनों विद्यालयों की उच्च कक्षाएं बंद कराईं और विद्यालय प्रशासन पर सख्त कार्रवाई की।
सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग की निगरानी प्रणाली
अब सवाल यह उठता है कि यह खेल वर्षों से कैसे चल रहा था?
क्या जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी, या फिर उन्होंने जानबूझकर आंखें मूंद रखी थीं?
अगर शिक्षा विभाग की निगरानी प्रणाली प्रभावी होती, तो बच्चों के भविष्य से यह खिलवाड़ इतनी देर तक कैसे चलता रहा?
सख्त चेतावनी: अब और नहीं चलेगा अवैध संचालन
खंड शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी दी है कि –
“मान्यता की शर्तों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि भविष्य में कोई और विद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
अभिभावकों से अपील
शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे विद्यालयों की मान्यता स्थिति की जानकारी अवश्य लें और ऐसी संस्थाओं के खिलाफ आवाज़ उठाएं जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।