विद्युत स्पर्शाघात से मां-पुत्र की मौत: शोकाकुल परिवार से मिले विधायक जगदीश नारायण राय

 परिजनों को दी आर्थिक सहायता, सरकार से मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के सरैंया गांव में बीते दिनों घटी विद्युत स्पर्शाघात की दर्दनाक घटना में मां और बेटे की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार की हालत बदतर है। इसी बीच शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए उन्हें ढांढ़स बंधाया।

विधायक श्री राय ने परिजनों से भेंट कर घटना की जानकारी ली और आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और विद्युत विभाग से उचित मुआवजा दिलाने के लिए वे व्यक्तिगत रूप से प्रयास करेंगे।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व सरैंया गांव में खुले विद्युत तार की चपेट में आने से एक महिला और उसका बेटा बुरी तरह झुलस गए थे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस दुर्घटना ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।

गांव के प्रधान जयहिन्द यादव ने भी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि

गांव और प्रशासन के स्तर पर हर संभव मदद दी जाएगी। यह घटना न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि विद्युत विभाग की लापरवाही की कड़ी आलोचना योग्य मिसाल भी है।

विधायक जगदीश राय के साथ समाजवादी पार्टी के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी पहुंचे। इस मौके पर मौजूद लोगों में शामिल रहे:

  • वरिष्ठ सपा नेता मेवा लाल यादव
  • दिनेश यादव फौजी
  • उत्तरगावां प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव
  • जिला पंचायत सदस्य जनता यादव
  • किरतापुर प्रधान प्रतिनिधि गौरव यादव
  • सपा नेता राजनाथ यादव, संदीप यादव, वीरू यादव, प्रमोद जायसवाल, लालू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर दुख साझा किया।


Related

डाक्टर 2503543741260426609

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item