बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण की होगी प्रमुख भूमिका, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी तय

 त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण की तैयारियां तेज़, 15 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची

जौनपुर । जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को लेकर व्यापक स्तर पर पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

डॉ. चंद्र ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जुलाई 2025 से लेकर 15 जनवरी 2026 तक पुनरीक्षण से संबंधित विभिन्न चरणों की समय-सारिणी निर्धारित की गई है। इस दौरान बीएलओ घर-घर जाकर गणना व सर्वेक्षण करेंगे और नई मतदाता सूचियां तैयार की जाएंगी। इसके लिए बीएलओ को मोबाइल ऐप आधारित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

मुख्य तिथियां और कार्य

  • 18 जुलाई से 18 अगस्त: क्षेत्रीय परिवर्तन, बीएलओ का कार्यक्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी वितरण।
  • 19 अगस्त से 29 सितम्बर: घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण, जिनमें 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के हुए पात्र व्यक्तियों का समावेश होगा।
  • 19 अगस्त से 22 सितम्बर: ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
  • 23 सितम्बर से 29 सितम्बर: ऑनलाइन आवेदनों की भौतिक जांच।
  • 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर: हस्तलिखित पांडुलिपियों का जमा करना।
  • 7 अक्टूबर से 24 नवम्बर: कम्प्यूटरीकरण की प्रक्रिया।
  • 5 दिसम्बर: अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।
  • 6 से 12 दिसम्बर: सूची का निरीक्षण एवं दावा/आपत्ति लेना।
  • 13 से 19 दिसम्बर: दावा-आपत्ति निस्तारण।
  • 15 जनवरी 2026: अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन।

ई-बीएलओ एप से होगी निगरानी

बीएलओ के लिए ‘ई-बीएलओ मोबाइल एप’ लॉन्च किया गया है, जिसके माध्यम से सभी कार्य ऑनलाइन ट्रैक किए जा सकेंगे। बीएलओ को एप इंस्टॉल करने और प्रशिक्षण लेने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

डिजिटल और मैनुअल प्रक्रिया साथ-साथ

निर्वाचक गणना कार्ड में मतदाता परिवर्धन, संशोधन और विलोपन की विस्तृत जानकारी दर्ज की जाएगी। फिर बीएलओ द्वारा तीन प्रतियों में पांडुलिपि तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी, जिसका कम्प्यूटरीकरण कर अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

बैठक में अनेक अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खड़िया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, समन्वयक अधिकारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीएलओ एवं पर्यवेक्षक की सूची 5 अगस्त तक उपलब्ध कराएं और उनके डेटा को आयोग की वेबसाइट पर फीड करें।


Related

JAUNPUR 8349699149870446090

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item