शिक्षक के असामयिक निधन से क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर

करौंदी कला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र स्थित रामचरन सिंह इण्टरमीडिएट काॅलेज रवनिया के गणित विषय के शिक्षक शैलेन्द्र कुमार के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।गुरुवार को विद्यालय से लौटकर अपने कमरे पर पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

विद्यालय में प्रधानाचार्य सभाराज यादव की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जहां दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को असीम दुख सहने की शक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा के बाद पठन-पाठन स्थगित कर विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। शिक्षक की मौत से जहां क्षेत्र और विद्यालय शोकाकुल हो उठा, वहीं परिवार पर मानो वज्रपात सा हो गया। पत्नी सुनीता का सुहाग छिन गया। तीन बेटियों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। माता-पिता के बुढ़ापे की लाठी टूट गई। परिवार अब पूरी तरह से असहाय हो गया है।
शैलेन्द्र जी एक विनम्र स्वभाव के योग्य और कुशल शिक्षक थे। उनके निधन से शिक्षा जगत और विद्यालय की अपूरणीय क्षति हुई है। शैलेन्द्र जी के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शिक्षा जगत सहित आत्मीय जनों द्वारा उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। शोकसभा के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेतर कर्मचारी, बच्चे आदि मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 5780200523917763086

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item