डीजी रेलवे बोले – मादक पदार्थ तस्करों पर रहेगी पैनी नजर
पुलिस महानिदेशक रेलवे ने किया शाहगंज जीआरपी चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन
जौनपुर । जनपद जौनपुर को एक नई सौगात मिली है। मंगलवार को पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश श्री प्रकाश डी. ने शाहगंज में बने जीआरपी चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रयागराज रेलवे अनुभाग के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि यह भवन लगभग 25 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके निर्माण से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्यस्थल मिलेगा, बल्कि यात्रियों और आमजन को भी सुरक्षा व सुविधा से जुड़ी सेवाएँ अधिक प्रभावी ढंग से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
उद्घाटन अवसर पर डीजी रेलवे ने कहा कि रेलवे मार्गों से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी पर अब और सख्ती से लगाम कसी जाएगी। इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी और सिविल पुलिस आपसी समन्वय के साथ लगातार निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा कि चौकी भवन बनने से पुलिस बल को अपराधियों पर और पैनी नजर रखने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा ने कहा कि यह भवन क्षेत्रीय सुरक्षा को और मजबूत करेगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ ने विश्वास जताया कि जीआरपी चौकी का नवनिर्मित भवन यात्रियों की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम में जीआरपी, आरपीएफ तथा जिला पुलिस के कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्मित भवन को जनहित में महत्वपूर्ण बताया और आशा व्यक्त की कि इससे रेलवे यात्रियों को और अधिक सुरक्षा व सुविधा प्राप्त होगी।