जनपद की 59 बेटियाँ बनीं मुख्य सेविका, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

जौनपुर। मिशन रोजगार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत जनपद जौनपुर की 59 अभ्यर्थिनियों को मुख्य सेविका पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। 

 लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में किया गया। इस अवसर पर विधायक बदलापुर  रमेशचन्द्र मिश्र, सदस्य विधान परिषद  बृजेश सिंह प्रिन्सु, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया समेत कई अधिकारी व नवचयनित सेविकाएँ मौजूद रहीं। 

 विधायक बदलापुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोग द्वारा निष्पक्ष चयन किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों की प्रतिभा का सम्मान हुआ है। उन्होंने मुख्य सेविकाओं से बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा में सार्थक योगदान देने का आह्वान किया। 

सदस्य विधान परिषद  बृजेश सिंह प्रिन्सु ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत युवाओं को अवसर देकर सरकार नए कीर्तिमान बना रही है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने इसे जनपद का सौभाग्य बताया कि 59 बेटियाँ चयनित हुई हैं। उन्होंने सभी से ईमानदारी व निष्ठा से कार्य कर जिले व माता-पिता का नाम रोशन करने का आह्वान किया। 

चयनित अंकिता यादव ने कहा कि मुख्य सेविका बनकर वह गौरवान्वित हैं और समाज से संवाद कर लोगों की समस्याएँ दूर करने का प्रयास करेंगी। सुमन पाल, जो वर्तमान में रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत हैं, ने कहा कि वह बच्चों को अपना समझकर उनकी कुपोषण से रक्षा के लिए समर्पित रहेंगी। अमृता गोस्वामी ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना करते हुए निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।

 कार्यक्रम का संचालन डिप्टी पीडी आत्मा डॉ. रमेशचन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय समेत अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 3915467301826814782

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item