गौराबादशाहपुर में बढ़ा बंदरों का आतंक, चिकित्सक की पत्नी पर हमला कर किया घायल

वन विभाग की उदासीनता से नाराज़ हैं नगरवासी

गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह इस आतंक का शिकार नगर के बंजारेपुर वार्ड निवासी चिकित्सक डॉ. अर्जुन कुमार विश्वास की पत्नी पुतुल विश्वास (59) हो गईं।

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 7 बजे जब पुतुल विश्वास अपने मकान की छत पर गेहूं सुखाने के लिए फैला रही थीं, तभी अचानक बंदरों का झुंड उन पर टूट पड़ा। बंदरों ने उन पर हमला कर दाहिने हाथ को कोहनी के ऊपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह बंदरों को भगाया। तत्पश्चात चिकित्सक पति ने ही उनका प्राथमिक उपचार कर टांके लगाए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गौराबादशाहपुर नगर में लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ है। आए दिन लोग इनके हमले से घायल हो रहे हैं। कई बार नगरवासी अधिकारियों व वन विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।

Related

डाक्टर 7261880987213405434

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item