श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक सम्पन्न , पुरस्कार वितरण समारोह एवं मां लक्ष्मी पूजनोत्सव पर बनी रणनीति

 

जौनपुर। जनपद की समस्त लक्ष्मी पूजन समितियों की महासंस्था श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक रविवार को सब्जी मण्डी में स्थित श्री दुर्गा माता मन्दिर के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली एवं संचालन महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने किया।

संरक्षक डा. राम नारायण सिंह एवं रामजी जायसवाल की देख—रेख में हुई बैठक में बीते वर्ष के कार्यों पर चर्चा की गयी। साथ ही आगामी पुरस्कार वितरण समारोह एवं मां लक्ष्मी पूजनोत्सव पर विचार—विमर्श करते हुये कार्यक्रम की रणनीति भी तय किया गया। बैठक को संरक्षक डा. राम नारायण सिंह, रामजी जायसवाल, अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली, महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष/विशिष्ट सदस्य चन्द्रशेखर निषाद बबलू, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, अजय पाण्डेय, विपणन अधिकारी अनिल गुप्त सहित तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुये अपना विचार रखा।
इसी क्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने महासमिति के उत्थान, विकास, विस्तार के लिये तन, मन एवं धन से सदैव तत्पर रहने की बात कही। साथ ही यह भी तय किया गया कि महासमिति की अगली बैठक 31 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित मां अचला देवी घाट पर स्थित मन्दिर प्रांगण में होगी।
इस अवसर पर कृष्णकान्त विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार यादव, संकल्प गुप्ता, श्रेयश जायसवाल, केतन गुप्ता, शशिकेश साहू, दिलीप जायसवाल, शिवा वर्मा, रोहन जायसवाल, राकेश वर्मा, सूर्य प्रकाश विश्वकर्मा, नीरज शाह, शिवा गुप्ता, राहुल सिंह, आलोक सेठ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्थापक स्व. सुशील वर्मा वर्मा के पुत्र वैभव वर्मा ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 2907890867965766312

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item