"हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का संकल्प पत्र राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिलाधिकारी को सौंपा

जौनपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में 1 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले "हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंगलवार को जनपद जौनपुर इकाई की बैठक नव दुर्गा मंदिर, सद्भावना पुल पर सम्पन्न हुई। बैठक दोपहर 2:30 बजे से शुरू हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यह कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विद्यालय में एक साथ आयोजित किया जाएगा।

बैठक में महासंघ के पदाधिकारियों ने संकल्प व्यक्त किया कि “हमारा विद्यालय ही हमारा स्वाभिमान है। विद्यालय हमारा तीर्थ है, हमारी आत्मा का अभिमान है और यही राष्ट्र निर्माण का आधार है।”

इस अवसर पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी जौनपुर को संकल्प पत्र सौंपा। जिलाधिकारी महोदय ने कार्यक्रम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक एवं संकल्प पत्र सौंपने के दौरान जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह राणा, सह संयोजक केशव प्रसाद सिंह, डॉ. अरविंद प्रकाश सिंह, डॉ. ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, डॉ. उमेश पाठक सहित अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 3837904638994276300

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item