शेखपुर मोहल्ले में रात को रहता है अन्धेरा

 सड़कों पर बिखरा रहता है कूड़ा, नहीं होती सफाई

सभासद बोले- शिकायत को अनसुना कर देता है पालिका प्रशासन

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के शेखपुर वार्ड में जिला जेल के बगल कालोनी में रात के समय बिल्कुल अंधेरा रहता है जिसकी वजह से अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। रात के समय अंधेरे में नशेड़ी वहां पर जुटकर नशा करते हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में विषैले जीव जंतुओं के निकलने का भी खतरा बना रहता है। शाम 8 बजे ही इतना अंधेरा हो जाता है कि ऐसा लगता है कि आधी रात बीत गई है।

क्षेत्रीय लोगों ने सभासद कृष्णा यादव से इसकी शिकायत भी किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कालोनी के रहिवासियों का कहना है कि कूड़ा भी कई दिनों से उठा नहीं है जिसकी तेज दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कूड़ा सड़कों पर फैला रहता है और आवारा पशु, सुअर जाकर उसमें और गंदगी करते हैं। कूड़े की वजह से बारिश के दिनों में संक्रामक रोगों का भी खतरा बना हुआ है।

इस बाबत स्थानीय रहिवासी राजकुमार दुबे ने बताया कि रात के अंधेरे में कहीं पर जाना खतरों से खाली नहीं है। रात के अंधेरे में विषैले जन्तुओं के पैरों के नीचे आने का खतरा बना रहता है। वहीं सड़कों पर कूड़े बिखरे रहने की वजह से गन्दगी से होकर आना—जाना पड़ता है। सुबह के समय कोई व्यक्ति मंदिर भी जाना चाहता है तो उसे गन्दगी से होकर ही आना जाना पड़ता है। काफी दिनों से साफ—सफाई नहीं की गयी है। रात में काफी अंधेरा होने से अराजक तत्व भी इसी गली में आकर नशा करते हैं।

इस सम्बन्ध में वार्ड सभासद कृष्ण कुमार यादव से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि ईओ साहब से शिकायत की गयी कि लाइट खराब हो गयी है। वह आश्वासन देते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी है। हम समाजवादी पार्टी के सभासद हैं। इस वजह से हमारे वार्ड में साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट, इण्टरलाकिंग का काम नहीं हो रहा है। इस सम्बन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि डा. रामसूरत मौर्य से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

Related

JAUNPUR 8556253963451877582

एक टिप्पणी भेजें

  1. हम भी शेखपुरा मोहाली में देसी शराब ठेके के पीछे रहते हैं जो शेखपुरा एरिया लगता है वहां बड़ी ही बड़ी स्थित है नाली का कोई इंतजाम नहीं है पानी रोड बता रहता है पूरा नलीफ कचरा जो है रोड पर बता रहा था जिससे आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है लाइट के कोई व्यवस्था नहीं है और नशेड़ी लोग वहां दिन भर गए रहते हैं जिससे बहुत परेशानी होती है

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item