कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने का फोटो वायरल, नगरवासियों में आक्रोश


धर्मापुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में तिरंगा यात्रा के बाद लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार शाम निकली तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को सड़क पर गिरे तिरंगे झंडे को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर रखकर ले जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि शिराज ए हिंद डॉट कॉम नहीं करता है।

फोटो के वायरल होते ही नगरवासियों में आक्रोश फैल गया। नगर के संतोष कुमार और दिनेश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

फिलहाल नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सीआरओ अजय कुमार अंबष्ट ने कहा कि तिरंगा झंडा अत्यंत सम्मान का प्रतीक है। यदि कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने की घटना सही पाई गई, तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Related

डाक्टर 8632075641612790167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item