कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने का फोटो वायरल, नगरवासियों में आक्रोश
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_236.html
धर्मापुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में तिरंगा यात्रा के बाद लापरवाही का मामला सामने आया है। सोमवार शाम निकली तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को सड़क पर गिरे तिरंगे झंडे को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर रखकर ले जाने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस वायरल फोटो की पुष्टि शिराज ए हिंद डॉट कॉम नहीं करता है।
फोटो के वायरल होते ही नगरवासियों में आक्रोश फैल गया। नगर के संतोष कुमार और दिनेश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इस कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
फिलहाल नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, सीआरओ अजय कुमार अंबष्ट ने कहा कि तिरंगा झंडा अत्यंत सम्मान का प्रतीक है। यदि कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने की घटना सही पाई गई, तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।