जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के लिए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_485.html
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि पूर्व में 36 ऐसे विद्यालय चिह्नित किए गए थे जिनका मूल्यांकन पीडब्ल्यूडी से प्राप्त नहीं हुआ था। पिछले निर्देश के अनुसार अब सभी विद्यालयों का मूल्यांकन प्राप्त हो चुका है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिया कि मूल्यांकन मिलने के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए।
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, डीसी निर्माण, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।