दर्दनाक सड़क हादसा: 5 की मौत, 15 घायल

रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात साढ़े दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जौनपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस और शाहगंज की ओर से आ रही ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।


मृतकों में एक दो वर्षीय बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों में खुटहन थाना क्षेत्र निवासी देवी प्रसाद (32) और आजमगढ़ जिला निवासी गेना देवी (59) की पहचान हो गई है। तीन अन्य मृतकों की पहचान के लिए परिवार वालों को सूचना दी गई है।


हादसे की वजह बस के ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है, जिसने दाहिने ओर बस को काटा और ट्रक से टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को निजी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


घायलों में से तीन की हालत गंभीर है, जिनमें से दो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और एक को बनारस रेफर कर दिया गया है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. कौस्तुभ ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशल क्षेम जाना और घटना की जानकारी ली।

Related

डाक्टर 5743156425052387494

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item