अस्पताल में ही रुक गई प्रमिला जिससे बच गई सुरक्षित

 रतन लाल पत्नी के साथ मरीज को देखने बनारस गए थे 

अकेले लौट रहे रतन लाल की सड़क हादसे में हो गई मौत

रिपोर्ट- यूसुफ खान 

खेतासराय(जौनपुर) । गुरैनी में हुए नेशनल हाइवे पर सड़क हादसे में मिठाई कारीगर रतन लाल की मौत हो गई । वह स्थानीय थाना क्षेत्र के खलौतीपुर निवासी है । वह पत्नी के साथ मंगलवार को रिश्तेदार को देखने वाराणसी गया था । पत्नी वहां रुक गई लेकिन अकेले घर लौट रहे रत्न लाल सड़क हादसे की शिकार हो गए । उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया । गांव में मातमी माहौल है । 


रतन लाल (55) पुत्र रामहरक पत्नी प्रमिला के साथ साढ़ू के पुत्र विक्रम को देखने वाराणसी गए थे । मरीज देखने के बाद रिश्तदार के कहने पर प्रमिला अपने भतीजे के पास रुक गयी । 

वाराणसी बस कैंट से डिपो बस से घर के लिए निकले । गुरैनी में रॉंग साइड से शाहगंज की तरफ़ से आ रही ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें रतन की दर्दनाक मौत हो गई । 

हादसे की सूचना मिलते ही प्रमिला बेहोश हो गई । वह तड़के ही घर वापस लौट आई । परिजनों मे कोहराम मच गया । घर की स्तिथि ठीक नही है । उनके पांच संतान है जिसमें एक की पहले मौत हो चुकी है। 

जिसमें बड़े अरविंद (33), पूजा (25) की शादी हो चुकी । ज्योति 21 वर्ष नर्सिंग कोर्स कर रही है । सबसे छोटा पुत्र गोविंद(18 ) हॉल में खाड़ी देश गया है । 

माता पिता ज्योति की नवंबर में शादी करने वाले थे । मनहूस ख़बर सुनकर परिवारजनों का आँसू थमने का नाम नही ले रहा है । गॉव के महिलाएं ढाढस दिला रही है ।

सड़क हादसे में पांच की गई थी जान

खेतासराय(जौनपुर) वाराणसी - अयोध्या नेशनल हाईवे के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी में अनुबंधित बस के रॉन्ग साइड चलने की लापरवाही से हादसे की वजह बनी । हादसे के बाद ग्रामीणों ने अथक प्रयास से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुचाने में मदद की । मृतक की पहचान हो गई है । जिसमें  बृजेश विश्वकर्मा की पत्नी पूनम विश्वकर्मा व पुत्री प्रियल निवासी निजमापुर शाहगंज । गेना देवी पत्नी इंदल- निवासी  गोधना थाना पवई, आजमगढ़ । 

देवीप्रसाद पुत्र हरिहर, निवासी पटैला, थाना खुटहन और  रतनलाल पुत्र रामहरख निवासी खलौतीपुर, खेतासराय शामिल है ।

Related

डाक्टर 8155328567003863537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item