माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में सुरक्षा एवं अनुशासन व्यवस्था का सशक्त तंत्र
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_255.html
जौनपुर। माउंट लिट्रा जी स्कूल सदैव अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा, भावनात्मक स्वास्थ्य और समग्र विकास को सर्वोपरि मानता है। विद्यालय ने सुरक्षा और अनुशासन के लिये एक मजबूत प्रणाली विकसित की है जिसमें आधुनिक तकनीक और सतर्क निगरानी का विशेष ध्यान रखा गया है। विद्यालय परिसर के प्रत्येक क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जिनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। प्रवेश द्वार पर प्रतिदिन मेटल डिटेक्टर से जांच, बैग चेकिंग और सरप्राइज़ बस चेकिंग सुनिश्चित की जाती है। साथ ही प्रत्येक आगंतुक और विद्यार्थी का रिकॉर्ड एंट्री गेट पर दर्ज किया जाता है।छात्रों की भावनात्मक व सामाजिक सुरक्षा के लिये नियमित रूप से अवेयरनेस सेशन्स आयोजित किये जाते हैं जिनमें हिंसा, नशे से बचाव, बुलिंग, कानूनी जागरूकता, अभिभावकों की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा होती है। आवश्यकतानुसार छात्रों व अभिभावकों को काउंसलिंग भी दी जाती है। विद्यालय का छात्र परिषद एवं प्रीफेक्ट सिस्टम सक्रिय रूप से कार्य करता है। प्रत्येक अवधि में फ्लोर इंचार्ज की ड्यूटी, नियमित कोऑर्डिनेटर एवं प्रिंसिपल राउंड्स, और वॉशरूम के पास सपोर्ट स्टाफ की सतत उपस्थिति अनुशासन और सुरक्षा को और मजबूत बनाती है।
हर सुबह सभा में डेली अफ़र्मेशन और मूल्यों पर चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन के उच्च आदर्शों से जोड़ा जाता है। किसी भी अनुशासनहीनता की स्थिति में विद्यालय तुरंत कार्रवाई करता है। इस उत्कृष्ट व्यवस्था के पीछे प्रिंसिपल श्वेता मिश्रा का नेतृत्व तथा डायरेक्टर्स अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह का सतत मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। साथ ही विद्यालय के संरक्षक रमेश सिंह एवं दिनेश सिंह का सहयोग विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों के लिए प्रेरणा का स्रोत है जो सदैव मार्गदर्शन और संरक्षण प्रदान करते हैं। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल अपने विद्यार्थियों की सुरक्षा, मानसिक व शारीरिक विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।