जौनपुर बास्केटबाल लीग को लेकर एसोसिएशन ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_284.html
जौनपुर। जिला बास्केटबाल एसोसिएशन की बैठक उमानाथ सिंह बास्केटबाल कोर्ट टीडी कालेज में हुई जिसकी अध्यक्षता सचिव लाल बहादुर पाल सहित संस्था के अन्य सदस्यों ने किया। इस दौरान एसोसिएशन ने बताया कि हर साल दीपावली के बाद जौनपुर बास्केटबाल लीग (जेबीएल) का आयोजन करते हैं जिसमें जौनपुर के स्कूलों की बास्केटबाल टीमों के लड़के और लड़कियां भाग लेते हैं। बैठक में टूर्नामेंट की तिथि 21 से 24 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है जो एक चार दिवसीय टूर्नामेंट होगा। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोगों की उपस्थिति रही।