चार घरों से गहने एवं नकदी चोरी
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_278.html
जमालपुर गांव में हुई घटना से ग्रामीणों में दहशत
मछलीशहर, जौनपुर। बुधवार की रात चोरों ने चार घरों को निशान बनाया। ताला तोड़कर गहने व नकदी समेत अन्य सामान उठा ले गए। इससे गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से जानकारी लेकर घटना के शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार जमालपुर गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह पूजारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की रात चोर छत से आंगन में उतरकर कमरे में रखी आलमारी का ताला खोलकर उसमे रखी सोने की चैन, अंगूठी, झाली, मंगलसूत्र, चांदी की करधन, छागल और जेब में रखा 5 हजार रुपए उठा ले गये। उक्त गांव में महेन्द्र यादव की दुकान के पिछले भाग में परिवार रहता हैं। वह दरवाजे पर सोये थे। चोर दरवाजे से घुस कर दस हजार रुपए नगद और घर का सामान उठा ले गए।इसी गांव में नगीना सरोज घर का दरवाज चिपकाकर अंदर कमरे में सोई थी। चोर दरवाजे को खोलकर अंदर घुस गये। कमरे में रखे बड़े बक्से का ताला खोलकर उसमें रखे दो जोड़ी पायल, मंगलसूत्र सहित कुछ अन्य आभूषण लेकर फरार हो गये। उसके बाद लल्लू वनवासी के घर से कपड़े व नगदी उठा ले गये। उक्त लोग सुबह जब सोकर उठे तो घटना की जानकारी हुई तो परिजनों ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय मौके पर पहुंचकर छानबीन किये हैं। भुक्तभोगी परिवार ने घटना की तहरीर थाने पर दे दिया है।इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि 3 परिवार में दरवाजा खुला होने से चोर घुस गए और मुसहर बस्ती में जागने के कारण घटना नहीं हुई है। तहरीर मिली है। जांच पड़ताल जारी है।