दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में युवक की मौत

लपरी बाज़ार में हुआ सड़क हादसा 

रिपोर्ट- यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी बाजार में बृहस्पतिवार की दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में 24 वर्षीय युवक मोहम्मद आमिर की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया ।  शाहगंज-जौनपुर मार्ग से यातायात रिलीज़ कराया ।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लपरी गांव का निवासी मोहम्मद आमिर अपनी मोटरसाइकिल से गुरैनी बाजार घरेलू सामान की खरीदारी करने जा रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित लपरी बाजार के पास पहुँचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं । दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

आननफानन में दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया । जिसमें इलाज के दौरान आमिर की मौत हो गई । कुकड़ीपुर निवासी राम जी की हालत नाजुक बनी हुई है ।

प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया की मृतक के भाई की तहरीर मिली है । शव को पीएम के लिए भेजा गया है अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इकलौता चिराग था आमिर माँ बेहोश

खेतासराय(जौनपुर) । मृतक की मां कनीश ने बताया कि उनके पति के निधन के बाद मोहम्मद आमिर ही पूरे घर का इकलौता सहारा था। मां की आँखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वह बार-बार यही कहती रहीं कि “आमिर ने घर से निकलते समय कहा था कि बाजार से सामान लेकर तुरंत लौट आऊँगा, लेकिन उसे क्या पता कि घर से थोड़ी ही दूरी पर मौत उसका इंतजार कर रही है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है । हर किसी की आँखे डबडबा जा रही है ।

Related

JAUNPUR 3025416785450083411

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item