"जौनपुर हादसे पर न्याय की मांग: आम आदमी पार्टी का कैंडल मार्च और चेतावनी"
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_126.html
जौनपुर । आम आदमी पार्टी ने प्राची, समीर और शिवा गौतम को न्याय दिलाने के लिए अंबेडकर तिराहे से कलेक्ट्रेट परिसर तक कैंडल मार्च निकाला और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से प्राची की बहन की बात कराई।
पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र ने जिला प्रशासन से निम्न मांगे कीं:
- बिजली व नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाए।
- अमृत योजना के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों का वेतन रोका जाए।
- पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए।
- घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो।
जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने चेतावनी दी कि 72 घंटे में मांगे न मानी गईं तो जनआंदोलन होगा। 25 अगस्त को करंट लगने से तीनों की मृत्यु हुई थी। कैंडल मार्च में पार्टी के कई कार्यकर्ता व महिला विंग की सदस्याएं शामिल रहीं।