“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत डोभी में निकली भव्य रैली


 संजय शुक्ल 

केराकत(जौनपुर)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से खंड शिक्षा क्षेत्र डोभी में एक भव्य और ऐतिहासिक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ अत्यंत उत्साह और जोश के साथ किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और शिक्षक संघ के सदस्यों तक सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हर घर तिरंगा अभियान न केवल राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश की आन, बान, शान, एकता, अखंडता और संप्रभुता का भी प्रतीक है। यह हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि 15 अगस्त के अवसर पर प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराए और देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचे।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डोभी के खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार ने कहा कि यह रैली एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश लेकर आई है, और यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है।


 इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में बाल विकास योजना अधिकारी सहित शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी, संरक्षक संजय यादव, संतोष सिंह, अरविंद यादव, सतीश यादव, आनंद सिंह,संजय सिंह, सतीश मिश्रा, प्रवीण सिंह, अनिल सिंह सहित समस्त शिक्षक, शिक्षिका शिक्षामित्र अनुदेशक व  संघ की टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


रैली चंदवक स्कूल से प्रारंभ होकर बाजार में अंबेडकर चौराहे तक पहुँची, जहाँ अंबेडकर जी की मूर्ति पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अतिथियों ने माल्यार्पण किया। इसके बाद रैली का समापन हुआ।


रैली में प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने तिरंगे के रंगों से सजे परिधानों में, हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति गीतों और नारों के माध्यम से सभी को प्रेरित किया। रैली का मार्गदर्शन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से किया गया। थानाध्यक्ष चंदवक एवं उनकी टीम ने पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का उत्कृष्ट संचालन किया।

Related

धर्म दर्शन 6675338578747715222

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item