जमैथा गांव में लगा कजरी का मेला
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_951.html
जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव के हनुमानजी के मंदिर के पास मंगलवार को कजरी का मेला लगा।मेले में आसपास के लोगों की भीड़ रही।
मेले में सुबह से ही दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकान लगा लिए।इस मेले में तीन से गांव के लोग खासकर महिलाएं व बच्चे आते है।मेले में आये लोगों ने हनुमानजी का दर्शन पूजन किया।महिलाओं ने श्रृंगार का सामान खरीदा।बच्चों ने खिलौने खरीदे।मेले में काफी महिलाओं ने झूले का आनंद उठाया।मेले में डॉ कोमल प्रकाश पाल,विनीत सिंह,रामदवर पाल आदि व्यवस्था में लगे रहे।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की टीम लगी रही।