धान की रोपाई से सड़क का सच उजागर

जौनपुर। सरकार भले ही गड्ढामुक्त सड़कों के दावे करती रहे, लेकिन जौनपुर नगर पालिका परिषद के गंगापट्टी वार्ड स्थित भुवालापट्टी मोहल्ले में हालात इतने बदतर हैं कि लोगों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए सड़क को ही खेत बना डाला। बरसाती पानी और कचरे से लबालब डूबी सड़क पर मोहल्लेवासियों ने धान की रोपाई कर जनप्रतिनिधियों को ‘मौके पर सबक’ दे डाला।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिस रास्ते से रोज़ सैकड़ों लोग गुज़रते हैं, वहां अब धान के पौधे लहरा रहे हैं। यह सड़क मोहल्ले का मुख्य मार्ग है, लेकिन इसकी दुर्दशा ऐसी कि बारिश में यह पक्का रास्ता नहीं, बल्कि दलदल में बदल जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जमा पानी में पैदल चलना तो दूर, बाइक से निकलना भी जोखिम भरा है। आए दिन लोग फिसल कर चोटिल हो जाते हैं, जबकि स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता रोज़ की मुसीबत है। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से यह सड़क जर्जर है, लेकिन जनप्रतिनिधि ‘कुम्भकर्णी निद्रा’ में लीन हैं।

गुस्साए लोगों का तंज— “जब तक सड़क पर फसल नहीं उग जाएगी, शायद तब तक जिम्मेदारों की आंख नहीं खुलेगी।”


Related

JAUNPUR 8334377918950746370

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item