शौर्य की गाथा: शहीद जिलाजीत की पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब
सुबह से ही इजरी स्थित शहीद स्मृति पार्क में श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, आलोक त्रिपाठी, नंदलाल यादव, अशोक यादव, रत्नाकर चौबे, डॉ. बृजेश यदुवंशी, अंद्रेश यादव समेत अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सैनिकों की टुकड़ी ने परेड कर और सैनिक सम्मान के साथ शौर्यवीर जिलाजीत को सलामी दी। गगनभेदी “भारत माता की जय” और “वीर शहीद अमर रहें” के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
मां की ममता, पत्नी का संकल्प और बेटे की मासूमियत ने नम की आंखें
जब वृद्ध मां उर्मिला यादव, पत्नी पूनम यादव और मासूम पुत्र जीवांश ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, तो पूरा माहौल भावुक हो उठा। महज सात वर्ष का जीवांश जब कांपते हाथों से पिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रो पड़ा, तो उपस्थित जनसमूह की आंखें भर आईं।
जिलाजीत यादव का बलिदान न केवल इजरी गांव बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का प्रतीक है। उनकी शौर्यगाथा आने वाली पीढ़ियों को मातृभूमि के लिए सर्वस्व अर्पित करने की प्रेरणा देती रहेगी।