तहसील कार्यालय का मुख्य द्वार वाहन पार्किंग से अतिक्रमित


शाहगंज, जौनपुर।
शाहगंज तहसील परिसर इन दिनों वाहन पार्किंग अव्यवस्था का शिकार है। परिसर में किसी निर्धारित पार्किंग स्थल के अभाव में चारों ओर वाहनों की अवैध पार्किंग हो रही है। स्थिति यह है कि मुख्य द्वार से लेकर अंदर तक दोपहिया और चारपहिया वाहन खड़े रहते हैं, जिससे पैदल आने-जाने वालों, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है।

मुख्य गेट के भीतर कई चारपहिया वाहन इस कदर खड़े कर दिए जाते हैं कि रास्ता संकरा हो जाता है। कुछ माह पूर्व तहसील परिसर में नवनिर्मित दुकानों और पार्किंग की नीलामी तहसीलदार शाहगंज की मौजूदगी में की गई थी, जिसमें पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। बावजूद इसके वाहन व्यवस्था पूरी तरह लचर बनी हुई है।

मंगलवार को अधिवक्ताओं के प्रस्ताव के चलते न्यायालय की कार्यवाही बाधित रही। इस दौरान फरियादियों की संख्या अधिक होने से मुख्य द्वार के बाहर और भीतर वाहनों की लंबी कतार लग गई। नतीजतन, तहसील परिसर में पैदल आने-जाने वाले लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ा और मुख्य भवन का प्रवेश द्वार पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में रहा।


Related

JAUNPUR 1018079786155475136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item