अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद भी सपाइयों का नहीं खौला ख़ून

जौनपुर में सन्नाटा, कार्यकर्ता नेताओं का करते रहे इंतजार 

मड़ियाहूं में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर जिले के पदाधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद भी जौनपुर में सन्नाटा छाया रहा। स्थानीय संगठन के वरिष्ठ नेता हाईकमान के निर्देश का इंतजार करते रहे, जबकि कई कार्यकर्ता स्वतःस्फूर्त कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन की उम्मीद में बैठे रहे। शाम तक कोई पदाधिकारी न आने पर मायूस कार्यकर्ता नेताओं को कोसते हुए लौट गए।

गौरतलब है कि चुनाव में “वोट चोरी” के आरोप लगाते हुए विपक्ष के 300 सांसदों ने सोमवार को संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च किया। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत कई विपक्षी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पार्लियामेंट पुलिस स्टेशन भेज दिया।

इस गिरफ्तारी के बाद लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। जौनपुर में भी प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन कलेक्ट्रेट पर जुटे कार्यकर्ताओं को निराशा हाथ लगी। उधर, मड़ियाहूं में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर जिले के पदाधिकारियों की निष्क्रियता पर सवाल खड़े कर दिए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला महासचिव आरिफ हबीब ने शिराज ए हिंद डॉट कॉम से कहा कि “पार्टी हाईकमान से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया था, इसलिए धरना-प्रदर्शन नहीं किया गया। आगे आदेश मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगा।

Related

डाक्टर 5660594324782641466

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item