दिव्यांग फरियादी ने डीएम से मांगा मोटराइज्ड साइकिल

जौनपुर। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम जंगीपुर कला निवासी दिव्यांग किशन कन्नौजिया अपनी फरियाद लेकर पहुँचे। उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और दिव्यांगता के कारण उन्हें आवागमन में कठिनाई होती है। इसलिए उन्होंने मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराने की मांग की।

जिलाधिकारी ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि पात्रता की जांच कर किशन कन्नौजिया को मोटराइज्ड साइकिल उपलब्ध कराई जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उनसे दिव्यांग पेंशन की जानकारी भी ली, जिस पर फरियादी ने बताया कि उन्हें नियमित रूप से पेंशन प्राप्त हो रही है।

किशन कन्नौजिया की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से आर्थिक सहायता राशि व अंगवस्त्रम प्रदान किया और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।


Related

JAUNPUR 7977330366653998997

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item