धर्मांतरण मामले में दो का चालान, एक बाईबल और एक रजिस्टर बरामद
संजय शुक्ल
केराकत(जौनपुर )।केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के भौरा गांव में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा । इस दौरान एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया । दोनों के पास से एक बाईबल और एक रजिस्टर बरामद हुआ है। दोनों का चालान भेज दिया गया।
शनिवार को हिंदू संगठन के क्षेत्रीय पदाधिकारियों की तरफ से केराकत पुलिस को शिकायत की गई कि भौरा गांव में कुछ लोग प्रार्थना सभा के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को बहलाकर धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे हैं।
शिकायत पर रविवार को केराकत थाना पुलिस की टीम ने गांव में छापा मारा। इस दौरान काफी संख्या में लोग एक स्थान पर एकत्र होकर प्रार्थना करते दिखाई पड़े। पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलने पर गांव के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। इसी थाना क्षेत्र के छितौना गांव की ममता देवी और कुसैला गांव के दिनेश नाथ की संलिप्तता पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक बाईबल और एक रजिस्टर बरामद किया गया है।