करंट की चपेट में आने से बड़ा हादसा!
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_784.html
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव के पास आज शाम करीब छह बजे युवक और युवती करंट लगने के बाद नाले में बह गए। उन्हें बचाने के लिए दौड़ा एक और साहसी युवा रिक्शा चालक भी करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, नाले में बहे युवक व युवती का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश लगातार जारी है।
जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली । डीएम ने मीडिया को बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, पानी में बहे लोगों की तलाश जारी है, इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है।