गांधी स्मारक पीजी कॉलेज में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ एवं ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम सम्पन्न
सुइथाकलां, जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज, समोधपुर में प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानु के संरक्षण व प्राचार्य प्रो. रणजीत कुमार पांडेय की अध्यक्षता में 14 अगस्त 2025, बृहस्पतिवार को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया गया।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विष्णुकांत त्रिपाठी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “1947 का विभाजनः विभीषिका की जीवंत दस्तावेज़ी फ़िल्म” देखी।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. रणजीत कुमार पांडेय ने कहा कि विभाजन की त्रासदी अत्यंत भयावह थी, जिसकी पीड़ा और प्रभाव आज भी महसूस किए जाते हैं। प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने इसे उन पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने का दिन बताया, वहीं जितेंद्र सिंह ने इसे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को मज़बूत करने वाला प्रेरक अवसर कहा। डॉ. नीलम सिंह ने विभाजन से उत्पन्न जटिलताओं को इतिहास की अविस्मरणीय घटनाएं बताया।
कार्यक्रम के उपरांत ‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’ के तहत महाविद्यालय के मुख्य द्वार, भवन व पुस्तकालय पर ध्वजारोहण किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मौके पर डॉ. अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ. अविनाश वर्मा, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. लालमणि प्रजापति, डॉ. आलोक प्रताप सिंह विशेन, डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, विकास कुमार यादव, डॉ. नीलम सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक बिंद प्रताप सिंह सहित महाविद्यालय के कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।