ये शराब क्या न कराये ? अभिशाप बन चुकी है नशाखोरी

जौनपुर। नशाखोरी की बढ़ती व्यापकता क्या बूढ़े, क्या जवान सबको निगलती जा रही है। परिवारों की खुशहाली की लुटेरी बन गई है नशाखोरी ।सब कुछ लूट ले रही है। सड़क का यह दृश्य मछलीशहर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोधना तिराहे की है।इन बुजुर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।यह वीडियो किस दिन का है यह तो स्पष्ट है नहीं है।दादा जिस तरह से हाइवे पर शराब पीकर लेटे हुये हैं।यह दृश्य यही कह रहा है कि अब नहीं तो कब होगी शराब बंदी ? इस हाइवे के किनारे मछलीशहर से जंघई के बीच कई शराब के ठेके हैं जहां पीने के बाद लोग ऐसी हरकतें करते हैं कि देखने वालों के भी आंखों में आंसू आ जाते हैं ।फर्राटा दौड़ने वाले वाहनों के सामने लेटे हुये ये दादा कब दब जायें इसकी कोई गारंटी नहीं। नशाखोरी परिवारों को यहा तक नष्ट कर चुकी है कि सरकार द्वारा अभिभावकों के खाते में बच्चों के कापी,बैग, ड्रेस, जूते मोजे के लिए 1200 रूपए की जो रकम भेज रही है ।कुछ एक अभिभावक ऐसे भी हैं जो इस पैसे को नशाखोरी की भेंट चढ़ा दे रही। अगले वर्ष पंचायत चुनाव हैं ऐसे में ये दारू का नशा और सर चढ़ कर बोलेगा। नशाखोरी की लत में टीन एजर्स भी हैं। इनके नशे तो विविध प्रकार के हैं।जिधर देखिए दस पांच चेहरे गुटखा पान मसाला चबाते मिल जायेंगे। दीवार सड़क सब जगह इनकी पीक दुर्गंध देती रहती है। नशाखोरी का यह मामला केवल पुलिसिया समस्या नहीं है और जुर्माने से इसे ठीक भी नहीं किया जा सकता।अब दर्द हद से गुजर चुका है अब देखना यह है कि भोर होगी क्या कभी यहां ? पूछती हैं ये बेड़ियां......

Related

JAUNPUR 2589301180078764981

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item