भाविप शौर्य की नई कार्यकारिणी गठित, पदाधिकारियों ने ली शपथ
डा. संदीप पाण्डेय बने अध्यक्ष, अजीत मेहरोत्रा व नवीन श्रीवास्तव रहे विशिष्ट अतिथि
जौनपुर। भारत विकास परिषद शौर्य की नई कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह नगर के एक प्रतिष्ठित सभागार में संस्थापक डा. संदीप पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। ज्योति श्रीवास्तव ने वन्दे मातरम् और विष्णु प्रिया मिश्र ने गणेश वन्दना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावविभोर किया।काशी प्रान्तीय अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने डा. संदीप पाण्डेय (अध्यक्ष), अवधेश गिरी (सचिव) और जनार्दन पाण्डेय (कोषाध्यक्ष) को पद की शपथ दिलाई। इसके बाद पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई जिसमें विभिन्न प्रकल्प संयोजक, उपाध्यक्ष, सचिव, संगठन सचिव समेत अन्य दायित्वधारी शामिल रहे।
मुख्य अतिथि नवीन श्रीवास्तव (पूर्व नेशनल वाइस चेयरमैन) ने परिषद के पाँच सूत्रों – सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण – को रामचरितमानस से जोड़कर प्रेरणादायक वक्तव्य दिया। उन्होंने शौर्य परिवार के राष्ट्रव्यापी योगदान की सराहना की। अजीत मेहरोत्रा व प्रांतीय सचिव विष्णु सेठ ने भी संगठन को शुभकामनाएं दीं।
डा. संदीप पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बीते वर्षों के सफल कार्यक्रमों – भारत को जानो, स्वामी विवेकानन्द जयन्ती, समूहगान आदि की जानकारी दी, जिससे संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
कार्यक्रम का संचालन अमित पाण्डेय व जनार्दन पाण्डेय ने किया, जबकि आभार दया निगम ने व्यक्त किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।