गीतांजलि के नई कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ, अतिथियों ने की संस्था के कार्यों की सराहना

 

जौनपुर। जनपद की प्रतिष्ठित रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था गीतांजलि जौनपुर का पारंपरिक ऋतु अभिनंदन एवं 31वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को मां दुर्गा जी विद्यालय, सिद्धिकपुर के सभागार में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ब्रह्मेश शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. आर. एन. त्रिपाठी (सदस्य, लोक सेवा आयोग प्रयागराज) एवं विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश सिंह मुन्ना (प्रबंधक, मां दुर्गा जी विद्यालय) व अजय सिंह (प्रतिनिधि, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत चंदन वृक्षारोपण, रवींद्रनाथ टैगोर व संस्थापक राजेंद्र बेदी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात नवचयनित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नीरज शाह को अध्यक्ष, रामानंद विश्वकर्मा महासचिव तथा पवन सोनी को कोषाध्यक्ष चुना गया।

संस्था के साहित्यिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय योगदानों की सराहना करते हुए अतिथियों ने गीतांजलि को जनपद की प्रेरणास्रोत संस्था बताया। कार्यक्रम में कई नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की और वक्ताओं ने संस्था के कार्यों पर अपने विचार साझा किए।

समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, समाजसेवी, शिक्षक व व्यवसायी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र विक्रम ने किया, जबकि नव-निर्वाचित अध्यक्ष नीरज शाह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 2288808265338577584

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item