मछलीशहर पड़ाव कांड में दो कर्मचारी पर गिरी गाज
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_424.html
कार्य में लापरवाही पर मेठ संतोष शुक्ला एवं सफाई नायक अरविंद सिंह निलंबित
जौनपुर : नगर पालिका परिषद, जौनपुर के अधिशासी अधिकारी ने 25 अगस्त 2025 को मछलीशहर पड़ाव पर हुई घटना का संज्ञान लेते हुए मेठ संतोष शुक्ला और क्षेत्रीय सफाई नायक अरविंद सिंह को निलंबित कर दिया है। दोनों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनकी ओर से दी गई आख्या असंतोषजनक और निराधार पाई गई।
प्राप्त तथ्यों के अनुसार, कार्य संचालन में गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई, जिसके फलस्वरूप यह सख्त कार्रवाई की गई है। अधिशासी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निलंबन कर्तव्यों की उपेक्षा और कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण किया गया है।
इसके अतिरिक्त, सफाई नायक प्रमोद को उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्षेत्र के साथ-साथ मंडी अहमद खान वार्ड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।