यूरिया की भारी किल्लत से परेशान किसान, सुबह से लग रही लंबी कतारें
पुलिस की मौजूदगी में हो रहा वितरण, मछलीशहर ब्लॉक के रामपुर चौथार समिति का मामला
मछलीशहर। क्षेत्र के किसानों को इन दिनों खेती की मुख्य जरूरत – यूरिया – के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मछलीशहर विकास खंड अंतर्गत साधन सहकारी समिति, रामपुर चौथार में यूरिया की भारी किल्लत के चलते किसानों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही हैं। हालात ऐसे हैं कि यूरिया का वितरण पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई अव्यवस्था न फैले। सिर्फ रामपुर चौथार ही नहीं, जनपद की अधिकांश सहकारी समितियों में भी यही स्थिति बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि समय पर यूरिया न मिलने से उनकी फसलें खराब होने की कगार पर हैं। खेतों में धान व अन्य खरीफ फसलों के लिए यह समय खाद डालने का सबसे अहम दौर होता है, लेकिन यूरिया न मिलने से किसान बेहद चिंतित हैं। लाइन में खड़े ग्राम करियाँव के किसान रामबचन यादव बताते हैं, “हम सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं। अभी तक नंबर नहीं आया है। अगर आज भी खाद नहीं मिला, तो खेत में खाद डालने का समय निकल जाएगा।” इसी तरह किसान राजेन्द्र पटेल का कहना है कि, “हर साल यही हाल होता है। खेती करना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। ना पानी समय पर मिलता है, ना खाद। ऊपर से समिति के कर्मचारी भी सहयोग नहीं करते।”