खेतासराय खुटहन मार्ग पीएम मोदी - अखिलेश के जुबानी जंग के 7 वर्ष बाद भी नहीं बदले हालात
उक्त मार्ग के दोनो छोर पर एक तरफ भाजपा विधायक व दूसरे छोर पर उ प्र सरकार के राज्य मंत्री जी का साम्राज्य बावजूद जनपद आजमगढ़ सुल्तानपुर प्रयागराज को सीधे जोड़ने वाला मार्ग राजनेताओं की उपेच्छा का शिकार
खेतासराय (जौनपुर) । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सड़कों के निर्माण पर खूब जोर दे रही है. प्रदेश में सड़क निर्माण हो भी रहा है, लेकिन जिले की वो सड़क जिसके खस्ताहाल का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 के चुनाव में किया था, वो आज भी बदहाल है.
शाहगंज जौनपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित खेतासराय-खुटहन के बीच खचाखच आबादी वाला 9.7 किलोमीटर सड़क मार्ग आज भी बदहाल है. हालांकि प्रधानमंत्री के बयान के बाद यह सड़क योगी सरकार के कार्यकाल में मार्च 2018 में बनी थी जिले के खेतासराय-खुटहन मार्ग की हाईप्रोफाइल सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना के तहत 2018 मार्च में मेंबर्स दिव्या कंस्ट्रक्शन के तहत पूरा किया गया. सड़क लगभग 9.7 किलोमीटर 407.97 लाख रुपये में बनाई गई. इसमें कंस्ट्रक्शन कंपनी को 5 साल मरम्मत करने का प्रावधान था 3 साल भी रोड के पूरे नहीं हो पाए कि रोड की स्थिति जर्जर हो गई है.जिस पर शाहगंज सपा के पूर्व विधायक शैलेन्द्र यादव उर्फ ललई ने 3 साल के अंदर खराब हो जाने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ बोलने का काम करती है और कोई काम यह नहीं कर सकती. ललई यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस रोड की जांच होनी चाहिए. इसमें बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है. यह वही रोड है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी के तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि अगर इस रोड पर अखिलेश यादव अपने नए दोस्त (राहुल गांधी) के साथ साइकिल पर सवार होकर जाएंगे तो कभी समाजवादी पार्टी को वोट नहीं करेंगे.