जौनपुर की सड़कों पर जलभराव का कहर, घरों में घुसा गंदा पानी, रामघाट पर अंतिम संस्कार तक बाधित

जौनपुर। शनिवार की सुबह पांच बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जहां एक ओर उमस भरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर नगरवासियों के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया। नगर की अधिकांश मुख्य सड़कें और गालियां भारी जलभराव की चपेट में आ गईं। चोक पड़ी नालियों के कारण बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे शहर की तस्वीर किसी झील जैसी नजर आने लगी।

बारिश के पानी की निकासी न हो पाने के कारण कई इलाकों में गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। लोग अपने ही घरों में कैद हो गए, रसोईघर से लेकर शयनकक्ष तक बदबूदार और गंदे पानी में डूबे नजर आए। नगर पालिका की लचर सफाई व्यवस्था और नालियों की समय से सफाई न होने का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

स्थिति इतनी भयावह हो गई है कि रामघाट पर अंतिम संस्कार करने आए लोग शवों को जलभराव से होकर ले जाने को मजबूर हो गए। धार्मिक आस्था और अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया भी इस कुप्रबंधन की भेंट चढ़ गई।

नगरवासियों ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हर साल मानसून में यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाता। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल नालियों की सफाई, जलनिकासी व्यवस्था दुरुस्त करने और राहत कार्य चलाने की मांग की है।

अगर जल्द ही ठोस उपाय नहीं किए गए, तो यह जलभराव न केवल जनजीवन को अस्त-व्यस्त करता रहेगा, बल्कि स्वास्थ्य समस्याओं और महामारी के फैलाव की आशंका को भी जन्म देगा।


Related

JAUNPUR 7842325873924064159

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item